अररिया : सरकार के द्वारा निर्धारित नयी कर नीति के विरोध में व्यवसायियों के द्वारा अपनी दुकानों को दूसरे दिन बंद भी बंद रखा गया. बंदी के कारण जिले में करीब पांच करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर पूरे बिहार में कपड़ा व्यवसायियों के द्वारा तीन दिनों के बंदी जारी है.
अररिया वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा वैट के विरोध में शनिवार को जुलूस निकाला गया. पांच दर्जन से ज्यादा व्यवसायी जुलूस में शामिल हुए. व्यवसायियों का जुलूस बसंतपुर हाट से चांदनी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा. व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिल कर वस्त्र व्यवसाय के ऊपर लगाये जा रहे वैट कर को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा.
इधर जिले में कपड़ा व्यवसायियों के द्वारा वैट कर के विरोध में उनके प्रतिष्ठानों को बंद करने का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. कुर्साकांटा, मदनपुर, आदि स्थानों के कपड़ा व्यवसायियों के द्वारा भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया.