लाभुकों के द्वितीय किस्त की राशि भुगतान के लिए चेक बनवाने के नाम पर कर्मी मांग रहे हैं दो हजार रुपए रिश्वत
ऑडिट के नाम पर पांच सौ रुपये मांग रहे थे कार्यालय कर्मी
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास दिलाने व योजना राशि भुगतान के लिए लाभुकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. डहरिया पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक चंदन कुमार ने बीडीओ वेश्म में पहुंच कर कार्यालय के नाजिर व पर्यवेक्षक पर रिश्चत मांगने का आरोप लगाया.
आवास सहायक ने बीडीओ से कहा कि लाभुकों के द्वितीय किस्त की राशि भुगतान के लिए चेक बनवाने के नाम पर कार्यालय कर्मियों द्वारा दो हजार रुपए की मांग की जाती है. राशि नहीं देने पर बार बार फोन कर दबाव बनाया जाता है. बताया कि इससे पूर्व ऑडिट के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग कार्यालय कर्मी द्वारा की गयी थी. आवास सहायक की शिकायत के बाद बीडीओ ने उनसे लिखित शिकायत करने के लिए कहा.
दरअसल ग्रामीण आवास सहायक की समस्याओं को दूर करने के लिए डहरिया के पंचायत समिति सदस्य संजय यादव इंदिरा आवास कार्यालय पहुंचे थे. जहां कार्यालय कर्मियों के साथ पंसस की कहासुनी हो गयी. इसके बाद कार्यालय में ताला जड़ कर नाजिर जयप्रकाश व पर्यवेक्षक राहुल कुमार अन्य सहायकों के साथ बीडीओ वेश्म पहुंचे.
पंसस के विरुद्ध गाली गलौज करने की लिखित शिकायत बीडीओ से की. हालांकि बीडीओ कार्यालय वेश्म में पूर्व से मौजूद श्री यादव व डहरिया के मुखिया विजय प्रकाश यादव व कर्मियों के बीच सुलह कर मामले का निपटारा कर दिया गया. बीडीओ की पूछताछ में मौके पर मौजूद पीडि़त ग्रामीण आवास सहायक ने कार्यालय कर्मियों के अपने आरोप को दोहराया. बीडीओ के समक्ष आरोपों से घीरे कर्मियों ने कहा कि रिश्वत नहीं बल्कि सहायता के रूप में उनसे रुपये की मांग की गयी थी.
इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ मो परवेज आलम ने बताया कि ग्रामीण आवास सहायक द्वारा लगाया गया आरोप गंभीर है. पीडि़त आवास सहायक से लिखित में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.