25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे तत्पर

डीआरएम ने पायलट मजमूल हुसैन व गार्ड राजन कुमार सिन्हा को दी बधाई सहरसा शहर : रेलवे महाप्रबंधक ए के मित्तल के सहरसा आगमन की तैयारी को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा समस्तीपुर शुक्रवार को सहरसा पहुंचे. जहां से बनमनखी तक के लगभग सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने दीनापट्टी हॉल्ट […]

डीआरएम ने पायलट मजमूल हुसैन व गार्ड राजन कुमार सिन्हा को दी बधाई

सहरसा शहर : रेलवे महाप्रबंधक ए के मित्तल के सहरसा आगमन की तैयारी को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा समस्तीपुर शुक्रवार को सहरसा पहुंचे. जहां से बनमनखी तक के लगभग सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने दीनापट्टी हॉल्ट के निकट पुल संख्या-100 की जांच की तथा इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
शुक्रवार की संध्या रात्रि विश्राम सहरसा में किया तथा शनिवार की सुबह शहर के व्यापारियों का शिष्टमंडल अरुण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मिलकर गंगजला रैक प्वाइंट के जांच की मांग की. डीआरएम श्री शर्मा ने गंगजला रैक प्वाइंट की जांच कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया. वहीं शुक्रवार को डीआरएम ने जानकीनगर, मुरलीगंज, बुधमा, मधेपुरा, बैजनाथपुर सहित अन्य स्टेशनों का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ -सफाई व पर्याप्त लाइट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि रेल यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी उद्देश्य से ट्रेनों की स्पीड का भी निरीक्षण किया गया. डीआरएम श्री शर्मा ने ट्रेन ले जाने वाले पायलट मजमूल हुसैन व गार्ड राजन कुमार सिन्हा को बधाई दी. गार्ड श्री सिन्हा ने बताया कि सहरसा से मधेपुरा 110 किलोमीटर की स्पीड व मधेपुरा बनमनखी 90 की स्पीड से ट्रेन ले जायी गयी. इस मौके पर डीसीएम बीएनपी वर्मा, डीईएन थ्री संजय कुमार, डीएससी विजय प्रकाश पंडित, डीईएन समन्वयक महबूब आलम, डीसीटीई केसी शर्मा, डीएसटीई भगवान झा, टीसीआई अमित कुमार, एडीईएन श्री मंडल, डीसीआई रमण झा, एसएस नवीनचंद्र यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें