10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी मंगवायें एंटी लैंड माइन वाहन के टायर

रांची : जिलों में टायर के आभाव में एंटी लैंड माइन वाहन का इस्तेमाल नहीं होने के मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे टायर मंगवा लें. टायर के अभाव में गाड़ियां खड़ी नहीं होनी चाहिए. आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने बताया कि जिलों के एसपी टायर ले जायें. […]

रांची : जिलों में टायर के आभाव में एंटी लैंड माइन वाहन का इस्तेमाल नहीं होने के मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे टायर मंगवा लें. टायर के अभाव में गाड़ियां खड़ी नहीं होनी चाहिए. आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने बताया कि जिलों के एसपी टायर ले जायें. और भी जरूरत हो, तो इसकी जानकारी मिलने पर टायर की खरीद की जायेगी.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में पुलिस मुख्यालय ने एंटी लैंड माइन वाहनों के लिए 195 टायर की खरीदारी की थी. टायर खरीद के तुरंत बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे मांग के आधार पर जिलों के बीच बांट दिया था. इस बात की सूचना भी जिलों के एसपी को दे दी गयी थी. कई जिलों ने टायर मंगाये भी हैं, लेकिन अब भी उसमें से 63 टायर परिवहन मुख्यालय में पड़े हुए हैं. इसी तरह रक्षक वाहन के भी 40 से अधिक टायर पड़े हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि पलामू की घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने डीजीपी के समक्ष यह सवाल उठाया था कि टायर के अभाव में एंटी लैंड माइन वाहन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. पुलिस के जवान ट्रक में बैठ कर नक्सल प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें