19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायियों ने निकाला जुलूस

स्थानीय विधायक को सौंपा ज्ञापन जहानाबाद : बिहार टेक्सटाइल ऑफ कॉमर्स , पटना के आह्वान पर यहां के कपड़ा व्यवसायियों ने तीन दिवसीय हड़ताल के तहत शनिवार को दूसरे दिन भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे . शहर के लगभग सभी कपड़ा व्यापारियों ने मेन रोड स्थित एक मार्केट के समीप से जुलुस निकाला . जो […]

स्थानीय विधायक को सौंपा ज्ञापन

जहानाबाद : बिहार टेक्सटाइल ऑफ कॉमर्स , पटना के आह्वान पर यहां के कपड़ा व्यवसायियों ने तीन दिवसीय हड़ताल के तहत शनिवार को दूसरे दिन भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे . शहर के लगभग सभी कपड़ा व्यापारियों ने मेन रोड स्थित एक मार्केट के समीप से जुलुस निकाला . जो पीजी रोड , फिदाहुसैन रोड और मेन रोड से होते कारगिल चौक के समीप पहुंची . यहां पर व्यापारियों ने राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और धरना दिया .
व्यवसायियों का कहना है कि बिहार सरकार वस्त्र पर वैट लगाकर यह साबित कर दिया है कि सरकार व्यवसायी विरोधी है . यह भी कहा की यह टैक्स सिर्फ बिहार में लगाया गया है जो इस राज्य के कपड़ा व्यवसायियों पर दमन करने जैसी स्थिति है . धरना स्थल पर कपड़ा कारोबारियों ने कहा कि जब तक सरकार टैक्स को वापस नहीं लेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा .
प्रथम चरण में तीन दिवसीय हडताल के तहत रविवार को भी यहां के सभी कपड़े की दुकानें बंद रहेगी . वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया था . जिसमें सचिव अमर सिंघानियां के अलावा अनिल पोद्दार , विनोद चुड़ीवाल , निखिल चुड़ीवाल , नरेश कुमार , मोनू खेतान और भोली प्रसाद केसरी समेत कई कपड़ा व्यवसायी शामिल थे .
धरना के बाद संघ का एक प्रतिनिधीमंडल स्थानीय परिसदन में जाकर विधायक मुंद्रिका सिंह यादव से मिला और उन्हें एक ज्ञापन दिया .ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मांग किया है कि वे उनकी बात राज्य सरकार तक पहुंचाएं . जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कपडा कारोबारियों ने वैट का विरोध करते हुए अपनी -अपनी दुकानें बंद रखी . इधर घोसी प्रतिनिधी के अनुसार टैक्स के विरोध में घोसी प्रखंड कपड़ा व्यवसायी संघ ने शनिवार को अपनी -अपनी दुकानें बंद रख प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया.
इन लोगों ने कहा कि जब तक लादे गये टैक्स को वापस नहीं लिया जायेगा तब तक इसका विरोध जारी रहेगा . धरना की अध्यक्षता ध्रुव केसरी ने की . जिसमें मदन कुमार , गुड्डु कुमार , कृष्णा प्रसाद , रवि केसरी और संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे . वहीं कपड़ा दुकान बंद रहने से आमलोगों को काफी परेशानी हुई .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें