16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित की गयीं निघवां की मुखिया

कुर्था (अरवल) : अरवल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने निघवां पंचायत के मुखिया बेबी देवी को अरवल जिले में मनरेगा मद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ,जैसे जिले में सर्वाधिक मानव दिवस सृजन एवं सबसे अधिक आधारभूत संरचना में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि निधवां पंचायत के […]

कुर्था (अरवल) : अरवल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने निघवां पंचायत के मुखिया बेबी देवी को अरवल जिले में मनरेगा मद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ,जैसे जिले में सर्वाधिक मानव दिवस सृजन एवं सबसे अधिक आधारभूत संरचना में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि निधवां पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने 31 दिसंबर 15 तक साठ लाख साठ हजार रुपया मनरेगा मद में खर्च किया.

इसके अलावा इन्होंने जनवरी 16 तक मनरेगा मद में 10 हजार अतिरिक्त मानव दिवस सृजन कर लिया है. मुखिया द्वारा अब तक अपने ग्राम पंचायत में 1200 लाभूकों का पेंशन योजना की स्वीकृति दिलायी. प्रशस्ति पत्र पाकर अभिभूत मुखिया ने बताया कि मनरेगा मद में अच्छे प्रदर्शन के लिए अच्छा प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना भी अतिमहत्वपूर्ण है. मुखिया ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने ग्राम पंचायत में जो भी कार्य करें पूरे समर्पण भाव से करें तभी सफलता मिलेगी.

हालांकी मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र में कराये गये बेहतर कार्य को लेकर शिक्षाविद अनिमुल्हक, राजद नेता जयराम यादव, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, कुर्था प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र सिंह , पूर्व मुखिया बुद्धलाल यादव, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंटु कुशवाहा, मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डाॅ जितेंद्र शर्मा समेत प्रखंड के कई बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों ने निघवां पंचायत के मुखिया द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें