14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से धान खरीद की गति धीमी

सीवान : धान क्रय अभियान में तेजी लाने के शासन-प्रशासन के फरमान के बावजूद किसान धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों के मुहताज बने हैं. लक्ष्य से कोसों दूर धान खरीद की ताजा सूरत-ए-हाल ऐसी है कि विभाग की क्रय केंद्रों पर तमाम सख्ती के बाद भी अभी तक मात्र लक्ष्य का 3.31 फीसदी धान […]

सीवान : धान क्रय अभियान में तेजी लाने के शासन-प्रशासन के फरमान के बावजूद किसान धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों के मुहताज बने हैं. लक्ष्य से कोसों दूर धान खरीद की ताजा सूरत-ए-हाल ऐसी है कि विभाग की क्रय केंद्रों पर तमाम सख्ती के बाद भी अभी तक मात्र लक्ष्य का 3.31 फीसदी धान की ही खरीद हुई है.

हालांकि विभाग ने खरीद में लापरवाही करने पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.डीएम के आदेश पर जिले के 11 लापरवाह बीसीओ से जवाब तलब तथा दरौंदा के बीसीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.साथ ही दरौंदा सहित तीन बीसीओ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.26 क्रय केंद्र के अब तक धान खरीद न करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है.

अब तक 3.31 फीसदी धान खरीद

धान खरीद जिले के पैक्स व व्यापार मंडल की जिम्मेवारी है.जिन्हें 76 हजार एमटी का लक्ष्य दिया गया है.जिसके सापेक्ष अब तक 2522 एमटी धान खरीदा गया है.यह धान जिले के 87 पैक्स केंद्रों ने 325 किसानों से खरीदा है.अब तक की खरीद लक्ष्य से मात्र 3.31 फीसदी हुई है.

हर दिन समीक्षा, फिर भी नहीं हो रही खरीद

धान खरीद की खराब प्रगति को शासन ने गंभीरता से लेते हुए हर दिन इसकी समीक्षा का निर्देश दिया है.जिसके अनुसार लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक उपाय किये जा सके.इसी क्रम में जिले में भी कार्रवाई शुरू हो गयी है.

11 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों पर गिरी गाज

जिले के 11 प्रखंडों में पैक्सों के धान खरीद की सबसे खराब प्रगति की रिपोर्ट सामने आयी है.जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है.ऐसे में उन प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया है.डीएम के आदेश पर उन सभी बीएसओ को लापरवाह मानते हुए जवाब मांगा गया है.इसमें रघुनाथपुर के बीसीओ शिवजी यादव,आंदर के राहुल कुमार तथा दरौंदा के अजय साह का वेतन रोक दिया गया है.दरौंदा के बीसीओ को हर हर दिन क्षेत्र में खरीदारी कराने तथा शाम को मुख्यालय पर हर दिन व्यौरा उपलब्ध कराने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

बारह डिफाॅल्टर पैक्स को भी मिली अनुमति

बकाया जमा न करने पर डिफाल्टर घोषित किये गये बारह पैक्स केंद्रों को बकाया राशि जमा कर देने पर अब डिफाल्टर सूची से मुक्त कर दिया गया है.उन्हें धान खरीद की अनुमति भी मिल गयी है.भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर व बलहां एराजी,उत्तरी सागर सुल्तानपुर,बड़का गांव,बनसोही व खेढवां पैक्स,आंदर के असांव,

मानपुर पतेजी,सदर प्रखंड के पचलखी तथा बड़हरिया व्यापार मंडल इसमें शामिल हैं.

बीस राइस मिलों की जवाबदेही तय

किसानों से लिये गये धान के मुल्य का भुगतान क्रय केंद्र को ही करने का आदेश दिया गया है.जिसके बाद ये धान जिले के प्रखंडवार संबद्ध राइस मिलों को क्रय केंद्र देंगे.आमतौर पर धान में नमी के चलते मिलों के भी धान न लेने की शिकायत मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें