17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍कूल की पानी की टंकी में डूबा बच्‍चा, मौत

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में एक प्रतिष्ठित विद्यालय के एम्फीथिएटर के अंदर एक पानी की टंकी में आज अपराह्न एक छह वर्षीय लडका मृत पाया गया जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने बताया कि लडके की पहचान दिव्यांश काकरोरा के तौर पर की […]

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में एक प्रतिष्ठित विद्यालय के एम्फीथिएटर के अंदर एक पानी की टंकी में आज अपराह्न एक छह वर्षीय लडका मृत पाया गया जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने बताया कि लडके की पहचान दिव्यांश काकरोरा के तौर पर की गयी है. वह वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक का एक छात्र है. पुलिस ने बताया कि उसे आखिरी बार सातवें पीरियड से पहले करीब 12 बजकर 20 मिनट पर देखा गया था उसके बाद स्कूल के अधिकारियों ने उसे ढूंढना शुरू किया.

बाद में वह गड्ढे में पाया गया जिसे पानी को एकत्रित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. पुलिस ने बताया कि स्कूल के अधिकारी उसे अस्पताल ले गश्‍े जहां उसे पहले से मृत घोषित कर दिया गया. करीब दो बजकर 40 मिनट पर अस्पताल ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रेम नाथ ने बताया, ‘मामले की जांच की जा रही है और जो भी कानूनी कदम उठाए जा सकेंगे उन्हें उठाया जाएगा.’

दिल्ली सरकार ने इस मामले में मजिस्‍ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दे दिए हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘रेयान के छात्र की मौत मामले में नयी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिये गये हैं ताकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी और भूमिका के बारे में तथ्यों का पता लगाया जा सके.’ दिव्यांश ने आज स्कूल में आयोजित एक काव्यपाठ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेना था. उसके माता पिता दोनों एम्स के कर्मचारी हैं. वह यहां सुल्तानपुर इलाके में रहते हैं.

लडके के पिता ने आरोप लगाया कि इस मामले की वजह कोई साजिश हो सकती है और स्कूल प्रशासन का कोई व्यक्ति इस घटना के लिये जिम्मेदार हो सकता है. सूचना मिलने के बाद कई पुलिस टीमें मौके पर रवाना हुईं. स्कूल प्रशासन से सवालात किए गए और इस संबंध में लापरवाही का मामला दायर किया जा सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लडके के गड्ढे में गिरने के कारण अस्पष्ट हैं. लडके के शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बुधवार को कापसहेडा इलाके में निगम द्वारा संचालित एक स्कूल के एक सेप्टिक टैंक में गिरने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी थी जिसके बाद लापरवाही का एक मामला दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें