मेलबर्न : आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल मुकाबले में आज नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर ने 6-4,3-6,6-4 से मात दी. सेरेना की इस हार से उनका 22वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया. कर्बर ने अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है.
पूरे मैच में कर्बर सेरेना पर हावी रहीं और उन्होंने सेरेना को दबाव में रखा. कई बार सेरेना ने गलतियां की और उनकी सर्विस भी ब्रेक हुई. आज सेरेना में ऊर्जा की कमी नजर आ रही थी और वह काफी थकी हुई थी लग रही थीं. कर्बर ने शुरुआत से ही सेरेना पर दबाव बनाया और आसानी से पहला सेट जीत लिया. पहला सेट हारने के बाद सेरेना काफी दबाव में आ गयीं अौर दूसरे सेट में वापसी करने के बाद भी वह मैच हार गयीं.
तीसरे सेट में कर्बर ने शानदार खेल दिखाया और सेट 6-4 से जीत लिया. दूसरे मैच में ही कर्बर ने सेरेना की सर्विस ब्रेक कर दी . लेकिन तीसरे मैच में सेरेना ने कर्बर की सर्विस ब्रेक कर दी. मैच में कांटे की टक्कर हुई.
दूसरे सेट में सेरेना ने कर्बर को 3-6 से मात दी. यह सेट काफी रोमांचक रहा और कई बार कर्बर ने सेरेना को परेशान किया. सेरेना ने दो बार डबल फॉल्ट भी किया.
पहले सेट में कर्बर ने शानदार खेल दिखाया और सेरेना के सर्विस को दो बार ब्रेक किया. कर्बर ने यह सेट शानदार तरीके से 6-4 से जीता. यह सेट मात्र 39 मिनट में कर्बर ने अपने नाम किया.कर्बर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची और उसे जीता. वह स्टेफी ग्राफ के बाद आस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली जर्मन खिलाड़ी हैं.