17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएम बीएड कॉलेज में नामांकन शुरू

गया: अनुग्रह मेमोरियल (एएम) बीएड कॉलेज में फीस को लेकर बीएड में नामांकन को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लग गया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय से एक पत्र आने के बाद नामांकन शुरू हो गया है. एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स को 43 हजार रुपये ही देने होंगे. उल्लेखनीय है कि नामांकन के लिए महज […]

गया: अनुग्रह मेमोरियल (एएम) बीएड कॉलेज में फीस को लेकर बीएड में नामांकन को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लग गया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय से एक पत्र आने के बाद नामांकन शुरू हो गया है. एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स को 43 हजार रुपये ही देने होंगे. उल्लेखनीय है कि नामांकन के लिए महज चार दिन ही बचे हैं. विश्वविद्यालय व कॉलेज के बीच फीस को लेकर फंसे पेच में कॉलेज में नामांकन शुरू नहीं हो सका था.
प्रभात खबर ने 26 जनवरी के अंक में ‘विश्वविद्यालय ने लिया एडवांस, कॉलेज मांग रहा पूरी फी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और काउंसेलिंग के समय प्रति विद्यार्थी वसूले गये 10 हजार रुपये कॉलेज को वापस कर दिये जाने संबंधी पत्र कॉलेज को भेजा.
गौरतलब है कि बीएड में नामांकन के लिए अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में 100 सीटें तय हैं. संयुक्त जांच परीक्षा व काउंसेलिंग के बाद 23 जनवरी को कॉलेज में नामांकन के लिए चयनित 60 विद्यार्थियों की मेधा सूची विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज को भेजी गयी है. छात्रों ने बताया कि काउंसेलिंग के समय विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्रों से 10-10 हजार रुपये जमा कराये गये. पैसा लेते वक्त छात्रों को बताया गया कि नामांकन के समय कॉलेज प्रशासन द्वारा 10 हजार रुपये का समायोजन कर 43 हजार रुपये ही लिये जायेंगे. स्टूडेंट्स जब एडमिशन के लिए पहुंचे, तो कॉलेज प्रशासन 10 हजार रुपये कम लेने को तैयार नहीं था. अब पत्र आने के बाद कॉलेज प्रशासन 43 हजार लेकर ही नामांकन पर तैयार हो गया. बीएड कॉलेज के निदेशक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पत्र भेज कर कॉलेज को सूचित किया गया है कि बीएड में विद्यार्थियों का नामांकन 43 हजार रुपये में ही लिये जायें. काउंसेलिंग के समय विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय में 10-10 हजार रुपये लिये गये हैं. कॉलेज से नामांकन सूची प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय कॉलेज को रुपये वापस कर देगा. डॉ सिंह ने बताया कि शुक्रवार से नामांकन शुरू कर दिया गया है. समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें