14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द काम तमाम करो, नहीं तो होगी मुश्किल

हरिशंकर हत्याकांड. पुलिस के हत्थे चढ़े पप्पू ने कहा, पूर्व एमएलसी के कहने पर की हत्या सीवान : पचरुखी के व्यवसायी हरिशंकर सिंह का पिछले वर्ष 15 नवबंर को सुबह घर से टहलने निकलने के बाद रास्ते में अपहरण हो गया था, जिनका 10 दिनों बाद जामो बाजार थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में खेत […]

हरिशंकर हत्याकांड. पुलिस के हत्थे चढ़े पप्पू ने कहा, पूर्व एमएलसी के कहने पर की हत्या
सीवान : पचरुखी के व्यवसायी हरिशंकर सिंह का पिछले वर्ष 15 नवबंर को सुबह घर से टहलने निकलने के बाद रास्ते में अपहरण हो गया था, जिनका 10 दिनों बाद जामो बाजार थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में खेत से शव बरामद हुआ था. शव को कई टुकड़ों में कर बदमाशों ने पॉलीथिन में रख कर दफना दिया था. हरिशंकर का अब तक सिर बरामद नहीं हो सका है.
फिरौती की रकम के लिए हुआ था अपहरण : कारोबार के क्षेत्र में कम समय में ही ऊंचा मुकाम हासिल करनेवाले हरिशंकर सिंह के अपहरण के बाद जिले में सनसनी फैल गयी थी. हरिशंकर के परिजनों के मुताबिक कोई व्यक्तिगत रंजिश न होने के कारण फिरौती के लिए घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से ही मामला तूल पकड़ने का नतीजा रहा कि दबाव में आकर बदमाशों ने हरिशंकर की हत्या कर दी.
अब तक दो आरोपित कोर्ट में कर चुके हैं आत्मसमर्पण : हरिशंकर सिंह हत्याकांड में 10 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिनमें मुख्य आरोपित जीबी नगर थाने के सकरा निवासी पप्पू सिंह के अलावा दरौली थाने के बलांव निवासी अजय राय, पचरुखी थाने के चांदपुर निवासी महंत राय, जामो बाजार थाने के भामोपाली निवासी झूलन सिंह, डुमरा निवासी राजेश्वर सिंह उर्फ साधु, महाराजगंज थाने के गोहपुर निवासी रंजन सिंह समेत 10 आरोपित शामिल हैं. अजय राय व पप्पू सिंह न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद जेल में बंद हैं.
रिमांड पर आये पप्पू ने उगले कई राज : पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान पप्पू सिंह के बताने पर डुमरा गांव से खेत में छुपाया गया कपड़ा बरामद कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक डुमरा से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में हरिशंकर का सिर छुपाने की बात कही. हालांकि रिमांड का समय का समाप्त होने के चलते सिर न बरामद किये जाने की बात कही जा रही है.
पप्पू ने ही पुलिस को दिये बयान में कहा है कि पूर्व एमएलसी के इशारे पर ही अपहरण किया गया था. बाद में हरिशंकर ने हमें पहचान लिया. दूसरी तरफ पुलिस का भी घटना हाइ प्रोफाइल होने के कारण दबाव बनने लगा. ऐसे में हमलोगों ने हत्या करने की योजना बना ली.
डुमरा के चिकित्सक ने हरिशंकर को किया था बेहोश : रिमांड के दौरान पप्पू सिंह ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि हरिशंकर को अपहृत कर जामो बाजार थाना अंतर्गत डुमरा स्थित मुरगी फार्म पर रखा गया था. डुमरा के एक चिकित्सक का नाम लेते हुए पप्पू ने कहा कि पहले बेहोश करने के लिए नशीला बिस्कुट तथा बाद में हरिशंकर को इंजेक्शन लगाया गया. इसके बाद हमलोगों ने मिल कर शव को टुकड़े कर पॉलीथिन में रख कर मिट्टी में दबा दिया.
पूर्व एमएलसी का नाम बताने से कतरा रही पुलिस : हरिशंकर सिंह हत्याकांड में एक पूर्व एमएलसी का नाम आने के सवाल को पुलिस भी टाल रही है. शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सौरभ कुमार साह ने नाम लेने के बजाय कहा कि अगले 10 दिनों में सब कुछ सामने आ जायेगा. पुलिस अपना काम कर रही है. अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों में से सब के बयान एक समान न होने से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें