11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान आवंटन को लेकर जिप अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

चितरा: सारठ स्थित डाकबंगला में जिला परिषद द्वारा निर्माण किये गये दुकान का आवंटन को लेकर दुकानदार चितरा स्थित जिप अध्यक्ष रीता देवी से मिले. जिप अध्यक्ष को दुकानदारों ने मांग पत्र भी सौंपा. दुकानदार प्रदीप कुमार लाल, जह जहुर आजाद, जमषेद आलम, तौफिक भोख, पिंटू कुमार साह, भानू कुमार राणा आदि ने कहा कि […]

चितरा: सारठ स्थित डाकबंगला में जिला परिषद द्वारा निर्माण किये गये दुकान का आवंटन को लेकर दुकानदार चितरा स्थित जिप अध्यक्ष रीता देवी से मिले. जिप अध्यक्ष को दुकानदारों ने मांग पत्र भी सौंपा. दुकानदार प्रदीप कुमार लाल, जह जहुर आजाद, जमषेद आलम, तौफिक भोख, पिंटू कुमार साह, भानू कुमार राणा आदि ने कहा कि सारठ डाक बंगला परिषद में अवस्थित नव निर्मित जिला परिषद की दुकानों के आवंटन में जो भी प्रक्रिया पूर्व में की गई थी.

उसे दूर करते हुए जल्द से जल्द बेरोजगार दुकानदारों के हित में निबटारा किया जाय. उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पूर्व एकरारनामा कर दुकान आवंटित किया गया था. दुकानदारों ने कहा कि दुकान आवंटित करने के नाम पर 25 हजार रूपये भी लिये गये लेकिन आज तक दुकान आवंटित नहीं किया गया.

जिप अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि सारठ डाक बंगला में स्थित नव निर्मित जिला परिषद की दुकान आवंटन में जो भी त्रुटियां पूर्व से थी, उसे दूर करते हुए जल्द से जल्द दुकानदारों व विभाग के हित को देखते हुए समस्या का निबटारा किया जायेगा. इसे लेकर जिला परिषद की बैठक में चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर समाजसेवी अषोक राय, सुकुमार मंडल, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें