लोदना: झरिया थाना क्षेत्र के भागा पांच नंबर में काम कर रही सुश्री आउटसोर्सिंग में वर्चस्व के लिए गुरुवार की रात अमरजीत कुमार गुप्ता व बिरजू सिंह गुट में भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ से फायरिंग की खबर है. भिड़ंत की सूचना पर मौके पर पहुंची झरिया पुलिस पर भी फायरिंग की गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस पर कितनी राउंड फायरिंग की गयी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शालीमार निवासी संदीप चंद्र गोप (22) व भागा पांच नंबर निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. झरिया थाना के सअनि मिथिलेश प्रसाद सिंह के बयान पर कांड संख्या 24/16 के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस के सामने हमला करने व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों के दस लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला : सुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य गेट के समीप गुरुवार की शाम अमरजीत कुमार गुप्ता को दूसरे पक्ष के बिरजू सिंह के समर्थकों ने पिटाई कर घायल कर दिया था. घायल अमरजीत को देख उनके समर्थक रात में एकजुट हो गये और भागा पांच नंबर स्थित बिरजू सिंह के आवास पर धावा बोल दिया. आंगन में घुस कर तोड़फोड़ की.
विरोध करने पर बिरजू सिंह व उनके समर्थकों के साथ मारपीट की. इसी दौरान दोनों तरफ से गोली चलने लगी. सूचना पाते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची तो फिर गोली चली. इधर, अमरजीत गुप्ता की शिकायत पर शुक्रवार को लोदना ओपी में बिरजू सिंह व अन्य पांच लोगों पर मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज हुआ.
विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
शुक्रवार को भागा पांच नंबर की रुबी देवी (बिरजू सिंह समर्थक नगीना पासवान की पत्नी) के साथ महिलाओं ने लोदना ओपी का घेराव कर नारेबाजी की. रूबी का कहना था कि वह गुरुवार की शाम शौच करने लोदना फायर एरिया छह नंबर की ओर जा रही थी. रास्ते में भागा पांच नंबर निवासी अवधेश यादव अन्य छह लोगों ने रोक कर अभद्र व्यवहार किया. अवधेश अमरजीत कुमार गुप्ता का समर्थक बताया जाता है. विरोध करने पर गालियां दीं. उसने जानकारी परिजनों व मुहल्ले वालों को दी तो सभी अवधेश को खोजने लगे. इसी दौरान अवधेश आउटसोर्सिंग कार्यालय के समक्ष मिल गया. पूछने पर उसने अपने कुछ साथियों के साथ इन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस संबंध में तत्काल कार्रवाई नहीं होने के विरोध में ओपी का घेराव किया. ओपी प्रभारी एस टुडू ने कहा कि रूबी देवी ने आवेदन दिया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.