17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े चार हजार कर्मी को तीन माह से वेतन नहीं

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लगभग साढ़े चार हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण शिक्षक व कर्मचारी परेशान हो गये हैं. राज्य सरकार ने इसलिए वेतन रोक दिया है कि विश्वविद्यालय ने उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लगभग साढ़े चार हजार कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण शिक्षक व कर्मचारी परेशान हो गये हैं. राज्य सरकार ने इसलिए वेतन रोक दिया है कि विश्वविद्यालय ने उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सरकार द्वारा पत्र भेजे जाने के बाद उपयोगिता प्रमाणपत्र भेज दिया गया है.
शिक्षक संगठन का कहना है कि जब उपयोगिता प्रमाणपत्र भेज दिया गया, तो सरकार द्वारा वेतन रोका जाना कतई उचित नहीं है. दूसरी ओर शिक्षक कहते हैं कि उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करना विवि प्रशासन की जिम्मेवारी है. ऐसे में सरकार संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करे. इसमें शिक्षक दोषी कहां है. विवि में लगभग 600 शिक्षक, 2000 कर्मचारी व 2200 सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारी हैं. इन्हें नवंबर से वेतन नहीं मिला है. तीसरा महीना बीतनेवाला है. पुराना साल बीत गया, नया साल गुजर रहा है, लेकिन वेतन नहीं मिला है.

बोले शिक्षक
टीएनबी कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक प्रो योगेंद्र ने बताया कि जब भी विश्वविद्यालय गलती करता है, तो सजा शिक्षकों को दे दी जाती है. इस बार भी उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने की गलती विवि के अधिकारियों की थी और वेतन शिक्षकों का रोक दिया गया. होना तो यह चाहिए था कि दोषी पदाधिकारी को चिह्नित कर सरकार कार्रवाई करती.
शिक्षक संगठन की मांग
भुस्टा के महासचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार को समय पर वेतन देना चाहिए. विवि ने उपयोगिता प्रमाणपत्र भी भेज दिया. बावजूद इसके वेतन नहीं मिलना उचित नहीं है. क्योंकि आधा वेतन तो इनकम टैक्स में ही कट जायेगा. यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. संगठन बैठक कर रणनीति तैयार करेगी.
कुलपति ने कहा
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय को वेतन मद की राशि नहीं भेजी गयी है. ऑफिसियल सूचना भी नहीं है कि कब तक राशि आयेगी. उम्मीद है कि जल्द वेतन का भुगतान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें