निगम से शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर की जायेगी अपील
पटना : नगर निगम में शिक्षक नियोजन के लिए फिर से शिड्यूल तय होगा. इस बाबत निगम से शिक्षा निदेशक से पत्राचार कर अपील की जायेगी. मेयर की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में उर्दू शिक्षकों के नियोजन को लेकर आयोजित बैठक में यह फैसला किया गया.
नगर सचिव मुमुक्षु कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अावेदन तो आया है, लेकिन अभी तक प्रारूप का प्रकाशन भी नहीं हो सका है ना ही दावा आपत्ति की तारीख तय हुई है. इस संबंध में विभागीय निर्देश के बाद नियोजन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
मेयर ने शिक्षक नियोजन की फाइल मांगी
मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त से शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी फाइलें मांगी है. मेयर ने नगर आयुक्त से कहा है कि कई शिक्षक अपने छुट्टियों, स्थांतरण और अनुकंपा नियोजन के लिए कार्यालय में आते हैं. कई शिक्षक और अनुकंपा के अभ्यर्थियों के काम को लटका कर रखा जाता है.
मिल रही भ्रष्टाचार की सूचना
मेयर ने कहा है कि निबटारे में भ्रष्टाचार की सूचना मिल रही है और शिक्षकों को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है. निगम में शिक्षक नियोजन के सचिव के तौर पर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त और नगर सचिव को प्राधिकृत किया है.