12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीइ में अब सिर्फ स्नातक व पीजी की पढ़ाई होगी

मुजफ्फरपुर: दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में अब सिर्फ ओडीएल मोड में स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. यहां चल रहे सभी प्रोफेशनल, स्कील डेवलमेंट, पारा मेडिकल कोर्स, एमफिल कोर्स अब विवि के अधीन चलाये जायेंगे. इसके लिए तीन नये विभाग खोले जायेंगे. ये विभाग होंगे, प्रोफेशनल एंड स्कील डेवलमेंट, अलाइड हेल्थ साइंस व एजुकेशन विभाग. हालांकि, […]

मुजफ्फरपुर: दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में अब सिर्फ ओडीएल मोड में स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. यहां चल रहे सभी प्रोफेशनल, स्कील डेवलमेंट, पारा मेडिकल कोर्स, एमफिल कोर्स अब विवि के अधीन चलाये जायेंगे. इसके लिए तीन नये विभाग खोले जायेंगे. ये विभाग होंगे, प्रोफेशनल एंड स्कील डेवलमेंट, अलाइड हेल्थ साइंस व एजुकेशन विभाग. हालांकि, इन तीनों विभाग के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निदेशालय के पास होगी.

यानी इन विभागों में चलने वाले सभी कोर्स में नामांकन से लेकर परीक्षा की जिम्मेदारी निदेशालय की होगी. एडवाइजरी बोर्ड व एकेडमिक कौंसिल इसे मंजूरी दे चुकी है. जल्दी ही सिंडिकेट व सीनेट से भी इसकी मंजूरी ले ली जायेगी. तीनों विभाग में चलने वाले सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस के तहत चलाये जायेंगे.


दरअसल, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में डिस्टेंस व रेगुलर मोड में कोर्स एक साथ चलाये जाने को लेकर लंबे समय से विवाद जारी है. सिंडिकेट व सीनेट में भी यह मामला कई बार उठ चुका है. केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशानुसार ओडीएल मोड में कोर्स संचालन की जिम्मेदारी यूजीसी के पास है. वहीं रेगुलर मोड में कोर्स संचालन के लिए संस्थान को राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है. फिलहाल, निदेशालय को राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है. बीआरए बिहार विवि राज्य सरकार का मान्यता प्राप्त विवि है. ऐसे में विवाद से बचने के लिए रेगुलर मोड वाले तमाम कोर्स विवि के अधीन चलाने का फैसला लिया गया है. रेगुलर मोड में चल रहे कोर्स के रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस की मंजूरी राजभवन से लेनी होती है. इसके लिए प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें