13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ तक करें दावा व आपत्ति

पटना : पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी को कर दिया गया है. यदि आप भी इसे देखना चाहें तो जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पटना कार्यालय के साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन में इसे देख सकते हैं. इन […]

पटना : पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी को कर दिया गया है. यदि आप भी इसे देखना चाहें तो जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पटना कार्यालय के साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन में इसे देख सकते हैं. इन सभी स्तर पर प्रारूप का प्रकाशन किया गया है. आठ फरवरी तक बूथों के प्रारूप के आलोक में दावा आपत्ति भी कर सकते हैं. दावा आपत्ति प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष दायर किया जा सकता है. डीएम संजय अग्रवाल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दावा आपत्तियों का वास्तविक रूप से भौतिक निरीक्षण के बाद त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है.
पंचायत चुनाव के लिए 25 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम तौर पर प्रकाशन किया गया है. डीएम ने 30 जनवरी तक मतदाता सूची का मुद्रण सुनिश्चित कराने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
9 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्ताव को समर्पित करते हुए अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि मतदान केन्द्रों का प्ररूप का अवलोकन करने के बाद इसके संबंध में अगर कोई दावा आपत्ति हो तो अनिवार्य रूप से आठ फरवरी के पहले समर्पित कर दें ताकि विधिवत जांच करते हुए दावा आपत्ति का निष्पादन समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें