जैनामोड़ : जरीडीह थानांर्गत जैनामोड़ मुख्य चौक के समीप स्थित पूजा ज्वेलर्स में 25 हजार के जेवर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इसकी भनक पूजा ज्वेलर्स के मालिक व जैनामोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष शशिभूषण को गुरुवार की देर शाम को हुई. जानकारी के मुताबिक चोर दुकान के पीछे से दो फटकों को तोड़कर अंदर घुसे और दराज में रखे चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गये.
गुरुवार को जैनामोड़ में सप्ताहिक बंदी होने के कारण दुकान के मालिक शाम को टहलते हुए पहुंचे, तो दुकान के पिछले दरवाजे व दुकान में लगे शीशा का टूटा हुआ देखा. इसकी सूचना थाना प्रभारी व चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों को दी. घटनास्थल पर जरीडीह थाना प्रभारी आनंद कुमार झा सदल-बल पहुंचे और छानबीन की.