9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ से प्रावि बसमता के बंद रहने की शिकायत

दलाही : मसलिया अंचल अंतर्गत कोलारकोंदा पंचायत के बासमता प्राथमिक विद्यालय के लंबे समय से बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों ने बीइइओ से की है. ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों के नहीं रहने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होने की भी शिकायत की है. ग्रामीण सोनाधन बास्की, विटिया मरांडी, शिवधन सोरेन, रानी मरांडी, माकु मरांडी, […]

दलाही : मसलिया अंचल अंतर्गत कोलारकोंदा पंचायत के बासमता प्राथमिक विद्यालय के लंबे समय से बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों ने बीइइओ से की है. ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों के नहीं रहने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होने की भी शिकायत की है. ग्रामीण सोनाधन बास्की, विटिया मरांडी, शिवधन सोरेन, रानी मरांडी, माकु मरांडी, रूपलाल सोरेन, रामेश्वर मुरमू, चुनु मरांडी, मिशिल मुरमू, मेलो मुरमू, चमन सोरेन, ग्राम प्रधान अकिल मुरमू आदि ने कहना है

कि प्राथमिक विद्यालय बासमता में पदस्थापित शिक्षक पिछले साल के जून महीने से विद्यालय नहीं आ रहे है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन पिछले साल से ही बाधित है, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ प्रखंड के शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रही है, इसलिये विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वर्तमान में प्रतिनियोजित शिक्षक भी इस विद्यालय नहीं आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें