जामताड़ा : डीएवी स्कूल जामताड़ा में छठी अंतरराष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस परीक्षा का आयोजन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन गुड़गांव, हरियाणा द्वारा ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से किया गया था. परीक्षा में डीएवी के कक्षा प्रथम से द्वादश तक के कुल 41 विद्यार्थी सम्मिलित हुए.
परीक्षा की अवधि एक घंटा थी. इसमें कुल 35 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गये. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य जीएन खान ने कहा कि इस प्रतियोगिता से हमारे विद्यार्थियों में अंगरेजी भाषा में पकड़ मजबूत होगी. उन्हें शब्दों को समझ तर्कपूर्ण निर्णय लेने में अतिरिक्त योग्यता प्राप्त होगी. परीक्षा के संयोजक शांतनु चक्रवर्ती थे. परीक्षा के सफल संचालन में डॉ जेके सिंह, एसके दास, बीएन सिंह, भोला महतो, संतोष कुुमार ने सहयोग किया.