फतेहपुर : प्रखंड अंतर्गत सिमलाडंगाल पंचायत में योजना बनाओ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश प्रसाद ने बताया कि योजना बनाओ अभियान के तहत गांव में जाकर पंचायत प्लानिंग दल समस्त ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजनाओं का चयन करेंगे. प्रत्येक ग्राम में एक बड़ा तालाब का होना सुनिश्चित होगा. तालाब से कृषि कार्य, मछली पालन एवं मेड़ पर वृक्षारोपण कार्य होंगे.
एक ही योजना से तीन प्रकार से लाभांवित होंगे किसान. इसके साथ डोभा, पशुपालन, मुर्गीपालन, कूप, आंगनबाड़ी आदि सभी योजनाओं का भी ग्राम सभा के माध्यम से ही चयन किया जायेगा. सुखाड़ को देखते हुए मनरेगा मजदूरों के कार्य 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन कर दिया गया है. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मौके पर मुखिया मिथिला मुर्मू, उपमुखिया प्रशांत गोस्वामी, प्रधान सहायक रामकिंकर चौधरी, पंचायत सचिव कार्तिक रजक, रोजगार सेवक गिद्धेस्वर बास्की तथा पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.