11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल घोषणा की सरकार है रघुवर सरकार : आलमगीर

पाकुड़ : वर्तमान रघुवर सरकार घोषणा की सरकार बन कर रह गयी है. आज राज्य में पत्थर व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका है. स्थानीय मजदूर पलायन को मजबूर हो गये हैं. और सरकार को इसकी परवाह नहीं है. यह बातें पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने परिसदन में पत्रकारों से कही. कहा : यदि वर्तमान […]

पाकुड़ : वर्तमान रघुवर सरकार घोषणा की सरकार बन कर रह गयी है. आज राज्य में पत्थर व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका है. स्थानीय मजदूर पलायन को मजबूर हो गये हैं. और सरकार को इसकी परवाह नहीं है. यह बातें पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने परिसदन में पत्रकारों से कही. कहा : यदि वर्तमान सरकार पत्थर व्यवसायी के हित में किसी प्रकार का ठोस निर्णय नहीं निकालती है तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले बंदी व धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

कहा : जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरा पूरा प्रयास होगा कि स्थानीय मजदूर रोजगार की तलाश में बाहर पलायन न करें. इसके लिए अपने स्तर से पत्थर खदान व क्रशर मशीन को चालू कराने को लेकर हर दिशा में प्रयास किया जायेगा. इस मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र के नाम पर पत्थर व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अनुमंडल अस्पताल को अरबन अस्पताल की मान्यता प्राप्त हो गयी है.

अस्पताल के लिए सरकार द्वारा 24 लाख रुपये प्राप्त हो गये हैं. यहां तक कि ब्लड बैंक के लिए दो चिकित्सकों को भी पदस्थापित किया गया है. पेयजल की व्यवस्था विधायक निधि के माध्यम से की गयी है. श्री आलम ने कहा कि फरवरी माह में दो चिकित्सक का पदस्थापन किया जायेगा. मातृ सेवा सदन सुचारू रूप से चलाने के लिए पहल की जायेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष उदय लखवानी, जिला परिषद सदस्य अशोक दास, अली अकबर, शमीम अहमद, विवेक गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें