सदर अस्पताल में आइसीयू की स्थापना नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है. आइसीयू के अभाव में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग सचेत नहीं हो रही है. परिणाम स्वरूप शहर के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है.
Advertisement
गंभीर रोगी होते हैं पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल में आइसीयू की स्थापना नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है. आइसीयू के अभाव में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग सचेत नहीं हो रही है. परिणाम स्वरूप शहर के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त […]
लखीसराय : जिला के 100 शय्या वाले सदर अस्पताल में आधुनिक जांच की व्यवस्था तो हुई लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक की सुविधा प्रदान नहीं हो पायी है. इमरजेंसी में रोगियों के लिए समुचित इलाज व आइसीयू कमरा के अभाव में सिर्फ प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है.
क्या कहते हैं लोग
अधिवक्ता विपीन कुमार, रामाशंकर सिंह, प्रो सदानंद, डा इंदु भारद्वाज, शशि सिन्हा ने बताया कि बिहार के हर जिला सदर अस्पताल में इमरजेंसी रोगियों के लिए आइसीयू कमरे की व्यवस्था है परंतु लखीसराय जिला सदर अस्पताल ही एक एेसा अस्पताल है जहां आइसीयू कमरा व सर्जन चिकित्सक का घोर अभाव है. आइसीयू के अभाव में कई लोग अपना जान गंवा बैठे हैं. लोगों ने कहा है कि विभाग सदर अस्पताल में आइसीयू की स्थापना जल्द से जल्द करे, जिससे दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को बचाया जा सके.
कहते हैं अस्पताल अधीक्षक
सदर अस्पताल के अधीक्षक डा मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही आइसीयू कमरा की व्यवस्था की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि दो माह के अंदर विभाग सदर अस्पताल में आइसीयू कमरा की व्यवस्था कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement