कटिहार : शहर के विमला इंटरप्राइजेज (खाद बीज) में पूर्णिया के कृषि विभाग के उप निदेशक सतीश कुमार के नेतृत्व में एसएओ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार सुबोध कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पंकज कुमार ने छापामारी किया. जिसमें लाइसेंस के विरुद्ध कीटनाशक दवाओं का बिक्री करते पाये जाने पर लाइसेंसी अवधेश कुमार पर कीटनाशी अधिनियम 1968, 21/बी के अंतर्गत तत्काल बिक्री पर रोक लगा दिया गया है. कृषि उप निदेशक पूर्णिया श्री कुमार ने बताया कि लाइसेंस में रोक लगाये गये कीटनाशी का जिक्र नहीं है.
लाइसेंस के विरुद्ध बिक्री किये जा रहे विभिन्न ब्रांडों के कीटनाशक का ब्योरा लाइसेंस में शामिल करने के लिए विमल इंटरप्राइजेज के संचालक को समय दिया गया है. उचित समय पर अगर लाइसेंस में उक्त कीटनाशी का जिक्र नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी से खाद-बीज का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है.