किशनगंज : विधि व्यवस्था को संधारित करने एवं आम लोगों के साथ सामंजस्य बनाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करने वाले समाज सेवी व वार्ड पार्षद मनीष जालान को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने टाउन हाल में सम्मानित किया.
इनके अलावे जिन पांच लोगों को सम्मानित किया गया है
उनमें वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, माधव प्रसाद मोदी,राहत संस्था की सचिव डा फरजाना बेगम, वार्ड पार्षद मो अब्दुल्लाह शामिल है.इससे पूर्व डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि मनीष जालान सरीखे तमाम समाज सेवी व जन प्रतिनिधियों का सार्थक सहयोग जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपेक्षित है.
यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखने में ऐसे लोगों की काफी अहम भूमिका है. इस मौके पर जिले के आलाधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.