11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में दो लाख माध्यमिक परीक्षार्थी बढ़े

सिलीगुड़ी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तर बंगाल में माध्यमिक परीक्षा देनेवाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. नियमित से लेकर विकलांग छात्रों तक की संख्या में उछाल आया है. स्वाभाविक रूप से परीक्षा केंद्रों की संख्या भी शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ायी गयी है. किसी भी तरह की सहायता के लिए शिक्षा […]

सिलीगुड़ी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तर बंगाल में माध्यमिक परीक्षा देनेवाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. नियमित से लेकर विकलांग छात्रों तक की संख्या में उछाल आया है. स्वाभाविक रूप से परीक्षा केंद्रों की संख्या भी शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ायी गयी है. किसी भी तरह की सहायता के लिए शिक्षा विभाग कार्यालय की ओर से हेल्प लाइन नंबर और फैक्स नंबर जारी कर दिये गये है. आगामी एक फरवरी से पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा होने जा रही है. परीक्षा केद्रों की सुरक्षा से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने की तैयारी कर ली गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में जहां वर्ष 2015 में परीक्षार्थियों की संख्या 10,062 थी, वहीं इस वर्ष परीक्षार्थी की संख्या 10,315 है. पिछले वर्ष सिलीगुड़ी में कुल 17,061 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं इस वर्ष 17,914 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हो रहे है. जलपाईगुड़ी जिले में पिछले वर्ष 35,319 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि इस वर्ष 39,674 परीक्षार्थी शामिल हो रहें है. अलीपुरद्वार जिले की बात की जाये तो पिछले वर्ष 23,888 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, जबकि इस वर्ष 25,268 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
कूचबिहार जिले में पिछले वर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 41,988 थी जो इस वर्ष बढ़ कर 48,069 हो गयी है. उत्तर दिनाजपुर जिले में जहां पिछले वर्ष 37,802 परीक्षार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, वहीं इस वर्ष 39,465 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने को तैयार है. दक्षिण दिनाजपुर जिले में पिछले वर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 23,432 थी जो इस वर्ष बढ़कर 25,175 हो चुकी है. मालदा जिले में पिछले वर्ष 44,687 परीक्षार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी थी, जबकि इस वर्ष 49482 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
पूरे उत्तर बंगाल में देखा जाये तो पिछले वर्ष 2,34,395 परीक्षार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 2,55,745 को छू रहा है. इसमें 1,07,750 बालक एवं 1,46,220 बालिकाएं हैं. इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले रेगुलर बालक परीक्षार्थियों की संख्या 96,771 एवं रेगुलर बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 1,20,315 है. इस वर्ष 10,979 बालक परीक्षार्थी एवं 25,905 बालिका परीक्षार्थी कॉम्पार्टमेंटल हैं. इस वर्ष रेगुलर व कॉम्पार्टमेंटल परीक्षार्थियों में बालिका परीक्षार्थी की संख्या काफी अधिक है. इस वर्ष बालक परीक्षार्थियों के मुकाबले 38,470 बालिका परीक्षार्थी अधिक हैं. पिछले वर्ष कुल 15 परीक्षार्थियों ने जेल में परीक्षा दी थी, जबकि इस वर्ष कुल 28 लोग जेल में परीक्षा देगें.
मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पूरे उत्तर बंगाल में कुल 76 विकलांग परीक्षार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. अगर किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी तरह की परेशानी या शिकायत हो तो वे 03532699011 पर फोन कर या 03532699010 पर फैक्स कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें