-गैजेट डेस्क-
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने स्मार्टफोन V5 लांच किया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है. लावा ने अपने नये स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिये हैं. कम कीमत पर 4जी स्मार्टफोन को विशेषकर फोटो पसंद करने वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.इसमें 3000 mAh की बैटरी की सुविधा दी गयी है.