बेगूसराय : बिहार राज्य निगरानी जांच ब्यूरो की टीम नेगुरुवारको बेगूसराय में छापामारी कर जिला कल्याण पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. निगरानी की टीम ने चंद्रप्रकाश ठाकुर को 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक जिला कल्याण पदाधिकारी को उनके अशोक नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जायेगी. जिसके बाद उन्हें निगरानी के विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.