बेतिया : मझौलिया प्रखंड स्थित स्टेट बैंक की शाखा पारस पकड़ी में हुई 58 लाख की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस कांड में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 1.09 लाख नगद व एक लाख रुपये के सोने के आभूषण भीलाइनर चौकीदार व
बरामद किये गये हैं. वहीं, चोरी में प्रयुक्त बोलेरो, गैस सिलेंडर, पेचकस, पाइप व ड्रिल मशीन समेत तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में मझौलिया थाना का चौकीदार इस्हाक मियां, गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी शिक्षक संजय यादव शामिल हैं.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बुधवार को स्टेट बैंक चोरी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि चोरी में अंतरराज्यीय पेशेवर अपराधी शामिल हैं. इनमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोपालगंज से गिरफ्तार शिक्षक संजय यादव के घर से एक लाख नौ हजार नगद व एक लाख के आभूषण जब्त किये गये हैं. इस घटना में लाइनर का काम चौकीदार इस्हाक मियां ने किया था.
मास्टरमाइंड राजन फरार
स्टेट बैंक, पारस पकड़ी चोरी में अंतरराज्यीय गिरोह के हाथ होने की बात सामने आयी है. एएसपी अभियान राजेश ने बताया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना के भटहां निवासी राजन यादव है, जो गिरफ्तार शिक्षक संजय यादव ममेरा भाई है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में उजागर हुआ है कि घटना में यूपी, पश्चिम बंगाल, गोपालगंज व मोतिहारी के अपराधी शामिल हैं. वहीं यूपी के आजमगढ़ निवासी रौशन कुमार की अहम भूमिका है.