17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडकरी बोले : झारखंड में 50 हजार कराेड़ का होगा काम

धनबाद, जमशेदपुर, देवघर : केंद्रीय सड़क, परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय अगले पांच वर्षों में झारखंड के चार लाख युवाओं को रोजगार का साधन मुहैया करायेगा. वर्ष अंत तक यहां 50 हजार करोड़ रुपये का काम शुरू होगा. रांची स्थित रातू राेड में 3.6 किमी तक एलिवेटेड राेड […]

धनबाद, जमशेदपुर, देवघर : केंद्रीय सड़क, परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय अगले पांच वर्षों में झारखंड के चार लाख युवाओं को रोजगार का साधन मुहैया करायेगा. वर्ष अंत तक यहां 50 हजार करोड़ रुपये का काम शुरू होगा. रांची स्थित रातू राेड में 3.6 किमी तक एलिवेटेड राेड बनाया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार 500 कराेड़ रुपये देगी. बुधवार को गडकरी ने धनबाद, जमशेदपुर व देवघर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
डीपीआर बना कर केंद्र को सौंपें : श्री गडकरी ने घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित समाराेह में एनएच 33 व एनएच 6 के महुलिया से लेकर बहरागोड़ा- बंगाल सीमा तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास किया. कहा, एनएच पर झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसकी मंजूरी जल्द दी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार तत्काल डीपीआर बना कर केंद्र को सौंपे. नयी सड़कों के बनने से चार लाख लोगों को सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा. समारोह में विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास व राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर मौजूद थे.
साहेबगंज में 2000 करोड़ से बनेगा पुल : गडकरी ने कहा कि साहेबगंज में 2000 करोड़ रुपये की लागत से गंगा पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा 500 करोड़ का मल्टी मॉडल वाटर पोर्ट का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं और सरकार की मंजूरी भी दे दी गयी है.
प्लास्टिक से भी बनेगा एनएच : गडकरी ने कहा कि एनएच सड़कों में स्लैग का भी इस्तेमाल करेगी. इससे पत्थर या अन्य सामग्रियों पर खर्च घटेगा. प्रदूषण से भी बचाव होगा. श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को कहा कि वे टाटा से बात करें और टाटा से मुफ्त में स्लैग लें, ताकि उससे सड़कें बनायी जा सके. उनके स्लैग को हम लोग इस्तेमाल कर उनका ही सिरदर्द कम कर सकेंगे. इसके लिए टाटा को मुफ्त में स्लैग देना चाहिए. इसके अलावा प्लास्टिक मिश्रित सड़क बनाने की इजाजत दी गयी है.
जलमार्ग से देश से जुड़ेगा झारखंड: गडकरी ने कहा कि झारखंड से जलमार्ग को जोड़ने का काम किया जायेगा. इसके लिए साहेबगंज को जोड़ा जा रहा है. पानी के रास्ते परिवहन में काफी कम खर्च होता है. झारखंड में कोयले का काफी उत्पादन होता है. लिहाजा, इसके जरिये ट्रांसपोर्ट का काम किया जायेगा. महानदी कोल्ड फील्ड से कोयला का उत्पादन 60 मिलियन टन से 300 मिलियन टन तक किया जायेगा, जिसकी ढुलाई सीधे पारादीप तक की जा सकेगी.
साहेबगंज को स्मार्ट सिटी बनायेंगे : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साहेबगंज को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा. अगर झारखंड सरकार कर पाती है, तो ठीक है, नहीं तो केंद्र सरकार इसको बनायेगी और इसको धरातल पर उतारेगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि : धनबाद स्थित कोयला नगर मैदान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित सड़क शिलान्यास समारोह गडकरी ने चास-रामगढ़, बरही-हजारीबाग व धनबाद से बिहार सीमा तक सिक्स लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास किया. कहा, भाजपा सरकार झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाने जा रही है. वर्ष के अंत तक झारखंड में सड़क, पुल व रेल ओवरब्रिज के लिए लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का काम शुरू हो जायेगा. यह ऐतिहासिक है. इसके जरिये भाजपा सरकार यहां रोजगार का साधन मुहैया करायेगी. झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि की जा रही है. श्री गडकरी ने देवघर कॉलेज मैदान में भी शिलान्यास समारोह काे संबाेधित किया.
घाटशिला में शिलान्यास
महुलिया-बहरागोड़ा परियोजना (फोर लेन एन 33 व 06)
लागत : 1000 करोड़ रुपये
अवधि : 30 महीना
देवघर में शिलान्यास
चोपा मोड़-हंसडीहा दो लेन सड़क (एनएच 133 )
लंबाई : 37 किमी, लागत: 185 करोड़
क्या फायदा : पीरपैंती से गोड्डा, हंसडीहा व देवघर तक कनेक्ट हो जायेगा. एनएच 133 देवघर में एनएच 114-ए से मिल जायेगा.
गिरिडीह-देवघर दो लेन सड़क (एनएच 114-ए)
लंबाई 28.482 किमी, लागत : 178 करोड़
फायदा : यह राजमार्ग प बंगाल के रामपुरहाट को झारखंड से कनेक्ट करेगा
राज्य पथ देवघर-मधुपुर
लंबाई : 27.393 किमी, लागत : 100 करोड़
फायदा : इस स्टेट हाइ-वे के बन जाने से देवघर से मधुपुर की दूरी कम हो जायेगी. सड़क निर्माण में भी कोई अड़चन नहीं है.
2019-20 तक पूरी होंगी सड़कें
1. बरही-हजारीबाग फोर लेन (एनएच-33) : लागत : 600 करोड़, लंबाई : 41 किमी विशेषता : पांच पुल, 127 पुलिया, तीन अंडर पास, 14 जंक्शन, 4.875 सर्विस पथ, सात बस व दो ट्रक पड़ाव. यहां से हजारीबाग बाइपास भी दस किमी तक होगा.
2. चास-रामगढ़ दाे व चार लेन (एनएच 23) : लागत : 500 करोड़ रुपये, विशेषता : 13 पुल, 119 पुलिया, एक-एक फ्लाई ओवर
3. बरवाअड्डा-चोरदाहा परियोजना (छह लेन) : लागत : 4000 करोड़ रुपये, लंबाई: 152 किमी
यहां भी रखी आधारशिला
घाटशिला में महुलिया -बहरागोड़ा सड़क देवघर में संतालपरगना के लिए तीन सड़क परियोजनाएं
धनबाद में 6455 करोड़ रुपये की योजनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें