9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने कार्यक्रम में देशभक्ति जतायी

नगर भवन में आयोजित हुआ 44वां स्थापना दिवस नवादा कार्यालय : जिले ने अपनी 44 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया. इस उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की तरफ से नगर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना हिलारो मारने लगी. स्वर संगम की बाल कलाकार हंसिका […]

नगर भवन में आयोजित हुआ 44वां स्थापना दिवस
नवादा कार्यालय : जिले ने अपनी 44 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया. इस उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की तरफ से नगर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना हिलारो मारने लगी.
स्वर संगम की बाल कलाकार हंसिका कुमारी ने मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू, गाकर लोगों का भरपुर मनोरंजन किया. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ घोषित लोकगीत गाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. नृत्य संगीत के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की़ देर रात तक चले कार्यक्रम में डीएम मनोज कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीपीअारओ परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, बीएओ सुमंत कुमार आदि उपस्थित थे.
कत्थक नृत्य की प्रस्तुति
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बौद्ध महोत्सव में प्रदर्शन कर चुकी नन्ही कत्थ्क नृत्यांगना लावण्या राज ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. बनारस घराने का भाव नृत्य राधा चली पानी भरन को प्रस्तुत कर लावण्या ने अपनी बोजोड़ भाव-भंगिमा का अतुलनीय प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें