लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और छह साल से पार्टी से निष्कासित अमर सिंह ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से लंबी मुलाकात की. हमेशा की तरह अमर सिंह ने इस मुलाकात को राजनीति से परे बताया है लेकिन राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने हिसाब से इस मुलाकात को यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. सोमवार को अमर सिंह दोपहर सीएम अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे और दो घंटे से ज्यादा उनके साथ रहे. सीएम अखिलेश यादव ने अमर सिंह से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. गौरतलब हो कि अमर सिंह की तबीयत इन दिनों बराबर नासाज चल रही है.
राजनीतिक पंडितों की मानें तो यह मुलाकात मिशन 2017 यानि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले हुई है और इस मुलाकात का असर विधानसभा चुनाव पर जरूर पड़ेगा. हालांकि अमर सिंह के हवाले से इस मुलाकात के मायने में राजनीति की बात कहीं नहीं कही जा रही है लेकिन सियासत में मुलाकात के भी अपने मायने होते हैं. जानकारी के मुताबिक अमर सिंह मुलाकात के तुरंत बाद वहां से दिल्ली के लिये रवाना हो गया वहीं अमर सिंह का मुलाकात को लेकर यह बयान आया कि वह किसी से भी मिलते हैं तो सवाल होने लगता है. दूसरे नेताओं से कभी भी ऐसे सवाल नहीं किये जाते.