मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल और उनके पति राहुल शर्मा वैसे तो अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करना कम ही पसंद करते हैं, लेकिन इस बार उद्योगपति ने ट्विटर के जरिए अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है. राहुल ने मुंबई में हुए शादी के रिसेप्शन की फोटो अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर साझा की.
उन्होंने लिखा, ‘अपनी दुनिया को अपने बांहों में लिए हूं….’ असिन ने 19 जनवरी को दिल्ली में माइक्रोमैक्स संस्थापक के साथ पहले चर्च में और फिर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी. बॉलीवुड सितारों और दोनों के करीबी मित्र अक्षय कुमार ने विवाह के दोनों समारोह में शिरकत की. असिन और राहुल की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने में अक्षय की बडी भूमिका रही है.
Holding MY WORLD in my arms!!! pic.twitter.com/3CdxudwZOx
— Rahul Sharma (@rahulsharma) January 24, 2016