नयी दिल्ली : अगर एकप्रमुख अंगरेजी अखबार की रिपोर्ट की मानें तोकांग्रेस अध्यक्ष सोनियागांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने राजस्थान में जमीन सौदा में धोखाधड़ीनहीं की है, बल्कि खुद धोखाधड़ीके शिकार हो गये. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान पुलिस को वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट रीयल्टीके जमीन सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, बल्कि इस पूरे सौदे में वे स्वयं पीड़ित हैं.
खबर के अनुसार, वाड्रा को धोखाधड़ी से सरकारी जमीन बेच दी गयी. अखबार की इस खबर से उत्साहित रॉबर्ट वाड्रा नेफेसबुक पर लिखा जैसा मैंने कहा थाकि सचकी हमेशा जीत होती है. अखबार कीरिपोर्ट में लिखा गया है कि वाड्रा की कंपनी को 69.55 एकड़ जमीन फर्जी कागजात के आधार पर बेचे गये थे.
अखबार ने डीएसपी रामअवतार सोनी के बयान का भी उल्लेख किया है. सोनी ने कहा है कि वाड्रा धोखाधड़ी के शिकार होगये, उनसे फर्जीवाड़ा किया गया है. रॉबर्ट वाड्रा को फर्जी कागजात के आधार पर जमीन बेचने के मामले में छह लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है.