19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे दो फ्रांसीसी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता : बांग्लादेशी मूल के दो फ्रांसीसी पासपोर्ट धारकों को आज कथित तौर पर वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.पासपोर्ट में इन दोनों का दर्जा शरणार्थी का है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस मकान में दोनों रह रहे थे उसके मालिक को […]

कोलकाता : बांग्लादेशी मूल के दो फ्रांसीसी पासपोर्ट धारकों को आज कथित तौर पर वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.पासपोर्ट में इन दोनों का दर्जा शरणार्थी का है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस मकान में दोनों रह रहे थे उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

महानन्दा स्रमन (35) और मिन्टू बरमन (32) दोनों ही फ्रांसीसी नागरिक हैं. दोनों शहर में रहने के लिए अपनी वीजा अवधि को बढवाने की खातिर कोलकाता के दक्षिण में स्थित भवानीपुर स्थित ‘‘सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन” कार्यालय गए थे जिसके बाद उन्हें पहले तो हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

भवानीपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया ‘‘उनके वीजा की अवधि दिसंबर में समाप्त हो चुकी थी फिर भी वे यहां रह रहे हैं. आज वे भवानीपुर स्थित ‘‘सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन” कार्यालय आए लेकिन यह समझा नहीं पाए कि वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वे क्यों यहां रह रहे हैं. उन्हें पहले हिरासत में लिया गया। फिर सिक्योरिटी कंट्रोल अधिकारियों का फोन आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.” उनके खिलाफ विदेशी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें