Advertisement
पुलिस आयुक्त को राष्ट्रपति पदक
उपलब्धि. गणतंत्र दिवस समारोह में 841 पुलिस अधिकारी व कर्मी होंगे सम्मानित आसनसोल. पुलिस आयुक्त सिद्धनाथ गुप्ता को गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से नयी दिल्ली में सम्मानित किया गया. उनके साथ पुलिस कमीश्नरेट के रिजर्ब अधिकारी एक सुबीर चन्द्र सेन को राष्ट्रपति पुलिस पदक (मेधा सेवा) से सम्मानित किया जायेगा. […]
उपलब्धि. गणतंत्र दिवस समारोह में 841 पुलिस अधिकारी व कर्मी होंगे सम्मानित
आसनसोल. पुलिस आयुक्त सिद्धनाथ गुप्ता को गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से नयी दिल्ली में सम्मानित किया गया. उनके साथ पुलिस कमीश्नरेट के रिजर्ब अधिकारी एक सुबीर चन्द्र सेन को राष्ट्रपति पुलिस पदक (मेधा सेवा) से सम्मानित किया जायेगा. इस समारोह में मंगलवार को पूरे पश्चिम बंगाल से कुल 22 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाना है.
राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस बार गृह मंत्रलय ने गणतंत्र दिवस समारोह में चार श्रेणियों में कुल 841 पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
राष्ट्रपति गेलेन्ट्री पदक श्रेणी में पूरे देश से मात्र तीन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. जबकि राष्ट्रपति गेलेन्ट्री पुलिस पदक से पूरे देश से 121 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही तीसरी श्रेणी राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) में कुल 89 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. इस श्रेणी में पश्चिम बंगाल से दो अधिकारियों का चयन किया गया है.
इनमें पुलिस आयुक्त श्री गुप्ता तथा पुलिस महानिरीक्षक (विधि-व्यवस्था) अनुज शर्मा शामिल हैं. चौथी श्रेणी राष्ट्रपति पुलिस पदक (मेधा सेवा) में कुल 628 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस श्रेणी में पुलिस कमीश्नरेट के रिजर्ब ऑफिसर एक श्री सेन शामिल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री गुप्ता को इसके पहले भी वर्ष 2005 में राष्ट्रपति गलेंटरी अवार्ड मिल चुका है. पुलिस आयुक्त श्री गुप्ता व आरओ श्री सेन का चयन इन पदकों के लिए किये जाने से पुलिस कमीश्नरेट में उल्लास का माहौल है. सभी एक-दूसरे को इसकी बधाई दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement