वह सोमवार को सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव मोरचा वाम मोरचा के साथ मिलकर लड़ना चाहे तो ‘वेलकम’ है लेकिन उसे पहले भाजपा का साथ छोड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि तणमूल को हराने के लिए वाम मोरचा पहले ही सभी विरोधी पार्टियों को एक होकर चुनाव लड़ने का अपील कर चुकी है. प्रेस-वार्ता के दौरान श्री मिश्रा के साथ वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक जीवेश सरकार भी मौजूद थे.