चक्रधरपुर : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर अनुमंडल में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. अनुमंडल कार्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. यह प्रतियोगिता एक घंटे की थी.
इसके साथ ही मतदाता जागरूकता विषय पर लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. नौ टीमों के 18 प्रतिभागियों के बीच अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता हुई. तीनों प्रतियोगिताओं में कुल नौ विजेता बच्चे तय किये गये, जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य
समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.
विजेता बच्चों के नाम
निबंध लेखन प्रतियोगिता. प्रथम नौबहार परवीन, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, द्वितीय दुलमु बोयपाई, नागेश्वर बालिका मवि, तृतीय यशोदा गागराई उमवि अंचल कॉलोनी.
चित्रांकन प्रतियोगिता. प्रथम मदन बोदरा नागेश्वर मवि, द्वितीय अमित कुमार कोड़ा उमवि अंचल कॉलोनी, तृतीय विश्वनाथ लामाय.
क्वीज प्रतियोगिता. प्रथम गणेश दास व पूजा कुजूर, आदर्श मवि देवगांव, द्वितीय बान सामाड व सौरभ कुमार महतो, मवि आसनतलिया, तृतीय डुकरा केराई व राहुल बानरा मवि आदर्श चक्रधरपुर.