औरंगाबाद में मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों की बंदी
25-26 जनवरी को किया है बंद का एलान
मोतिहारी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सली संगठन कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है, क्योंकि नक्सलियों ने 25-26 जनवरी को बिहार व झारखंड में बंद का ऐलान किया है. पूर्वी चंपारण नक्सलियों का गढ माना जाता है. यहां बंदी को सफल बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
ऐसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सलियों द्वारा बंद के ऐलान पर पुलिस अलर्ट है. सभी सरकारी और गैरसरकारी भवनों की सुरक्षा बढा दी गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के डिबरा थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये है.
इसके विरोध में नक्सली संगठन के प्रवक्ता मानस जी ने बिहार व झारखंड बंद का ऐलान किया है. खुफिया विभाग को ऐसी सूचना मिली है कि बंदी के दौरान नक्सली पुलिस मुखबिर, पुलिस पीकेट, पुलिस लाइन, मोबाइल टावर या फिर गश्ती पर निकलने वाली पुलिस टीम को बारूदी सुरंग लगा उड़ा सकते है. खुफिया इनपुट मिलने के बाद एसपी जितेंद्र राणा ने सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट करते हुए सरकारी व गैर सरकारी भवनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. वहीं रेल पुलिस भी बंदी को लेकर अलर्ट है.