17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं के समाधान को ले ग्रामीणों ने जाम की सड़क

पीरो : वृद्धावस्था पेंशन का समय पर भुगतान, सभी परिवारों को राशन कार्ड की उपलब्धता, विद्युत ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, धान खरीद केन्द्र खोलने तथा सिकरहटा को प्रखंड का दर्जा दिलाने सहित जन सरोकार से जुडे अन्य मामलों को लेकर ग्रामीणों द्वारा सोमवार को पीरो-बिहटा पथ को जाम कर प्रदर्शन किया गया़ उक्त मांगों को लेकर […]

पीरो : वृद्धावस्था पेंशन का समय पर भुगतान, सभी परिवारों को राशन कार्ड की उपलब्धता, विद्युत ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, धान खरीद केन्द्र खोलने तथा सिकरहटा को प्रखंड का दर्जा दिलाने सहित जन सरोकार से जुडे अन्य मामलों को लेकर ग्रामीणों द्वारा सोमवार को पीरो-बिहटा पथ को जाम कर प्रदर्शन किया गया़ उक्त मांगों को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने कहा कि यहां सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण कभी भी वृद्धा पेंशन एंव सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को समय पर पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पाता है.

स्थानीय लोगों को अभी तक राशन कार्ड निर्गत नहीं किये गये है. वही सिकरहटा को प्रखंड का दर्जा देने की सरकार की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार यहां किसानों से उनकी धान की फसल खरीदने के लिए अभी तक क्रय केन्द्र नहीं खोला गया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की लचर स्थिति के कारण यहां पीरो बिहटा मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनों के संचालकों द्वारा आम यात्रियों से मनमाना भाडा की वसूली की जा रही है. ग्रामीणों ने चेताया कि उक्त मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया गया तो इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. इधर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के कारण यहां पूरे दिन आवागमन प्रभावित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें