अरवल ग्रामीण : गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड की सलामी के लिए संयुक्त रूप से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में पूर्वाभ्यास किया.पदाधिकारियों ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वह्न सही तरीके से करें. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा झंडोतोलन के लिए समय भी निर्धारित किया गया है.
इसके तहत सदर प्रखंड स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख एवं डाॅ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 8:40 बजे पूर्वाह्न, मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र का आगमन 8:50 बजे पूर्वाह्न, मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में जिला दंडाधिकारी का आगमन एवं पुलिस बल का निरीक्षण 8:55 बजे पूर्वाह्न, मुख्य झंडोतोलन समारोह गांधी मैदान में 9:00 बजे पूर्वाह्न, समाहरणालय अरवल में झंडोतोलन 9:45 बजे पूर्वाह्न, मुख्य चिकित्सा कार्यालय में झंडोतोलन 9:55 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यालय में 10:05 बजे पूर्वाह्न, नगर परिषद में 10:15 बजे पूर्वाह्न, जिला परिषद में 10:25 बजे पूर्वाह्न,सदर प्रखंड परिसर कार्यालय में 10:30 बजे पूर्वाह्न एवं आरक्षी केंद्र में 10:55 बजे पूर्वाह्न झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.