22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र को विशिष्ठ बनाने की जिम्मेवारी सबकी : डीएम

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिह ने कहा कि भारत के विशाल लोकतंत्र को विशिष्ट बनाने की जिम्मेवारी हम सबकी है. छठी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शासन व्यवस्था के संचालन के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है तथा यह भागीदारी हर एक मतदाता के […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिह ने कहा कि भारत के विशाल लोकतंत्र को विशिष्ट बनाने की जिम्मेवारी हम सबकी है. छठी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शासन व्यवस्था के संचालन के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है तथा यह भागीदारी हर एक मतदाता के मतदान से संभव है. मतदान करने के लिए सबसे जरूरी है.

मतदाता सूची में नाम रहना तथा नाम जोड़ने की जिम्मेवारी हम लोगों की है. उन्होंने इस अवसर पर त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची बनाये जाने की अपील की. जिलाधिकारी ने भारत के चुनाव आयोग की भूमिका की सराहना की तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनाव आयोग द्वारा किये गये कार्यों की भी चर्चा विस्तार से की.
समाहरणालय परिसर में निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में सीपीआइ के प्रभात कुमार पांडेय, राजद के राजनीति प्रसाद सिंह सहित डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, एसडीओ सुबोध कुमार, डीसीएलआर मो. युनूस, उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, अपर निर्वाचन पदाधिकारी, दिनकर दास, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन अहमद सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी बीएलओ तथा बड़ी संख्या में नये मतदाता उपस्थित थे.
समाहरणालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को आगामी सभी चुनावों में मतदान करने की शपथ दिलायी तथा नये मतदाता को सम्मानित करते हुए उन्हें इपीक भी प्रदान किया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया.
समारोह में एसडीओ ने लोगों को नाम जोड़ने के प्रपत्र 06, हटाने के प्रपत्र 7, त्रुटि दूर करने के प्रपत्र 8 आदि के बारे में बताया तथा मुख्य चुनाव आयुक्त से मतदान की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक से जोड़ने संबंधी दिये गये सुझाव के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने चुनाव आयोग से एसएमएस या ऑनलाइन वोटिंग व्यवस्था भी शुरू करने की सलाह दी है. समाहरणालय के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड तथा मतदान स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें