21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं के खेत से अज्ञात युवक का शव बरामद

पोस्टमार्टम करवा कर शव के शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास शव का हाथ-पैर जला हुआ, उपचार के दौरान मौत की आशंका किसनपुर : थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव से पूरब नवोदय विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क से सटे गेहूं के खेत में अज्ञात 40 वर्षीय युवक की लाश सोमवार को बरामद की गयी. […]

पोस्टमार्टम करवा कर शव के शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास

शव का हाथ-पैर जला हुआ, उपचार के दौरान मौत की आशंका
किसनपुर : थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव से पूरब नवोदय विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क से सटे गेहूं के खेत में अज्ञात 40 वर्षीय युवक की लाश सोमवार को बरामद की गयी. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग शव को देखने पहुंच गये. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. सोमवार की सुबह खेत में काम करने गये लोगों ने खेत में अज्ञात शव को देख पुलिस को सूचना दी. शव के पास से दवा एवं मच्छरदानी बरामद किया गया. शव का हाथ-पैर जला हुआ था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि जलने के बाद उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी,
जिसे लाकर यहां फेंक दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें