23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली गयी प्रभातफेरी

प्रभातफेरी में सैकड़ों की संख्या वयस्क महिला व पुरुष मतदाताओं ने हिस्सा लिया लखीसराय : लोक शिक्षा समिति द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान से सुबह के आठ बजे निकलने वाली प्रभातफेरी को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर केआरके मैदान के लिए रवाना किया. प्रभातफेरी […]

प्रभातफेरी में सैकड़ों की संख्या वयस्क महिला व पुरुष मतदाताओं ने हिस्सा लिया

लखीसराय : लोक शिक्षा समिति द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान से सुबह के आठ बजे निकलने वाली प्रभातफेरी को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर केआरके मैदान के लिए रवाना किया.
प्रभातफेरी में सैकड़ों की संख्या वयस्क महिला व पुरुष मतदाताओं ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी समाहरणालय से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए केआरके मैदान स्थित गांधी मैदान पहुंचा.
इस दौरान मतदाताओं के द्वारा नारे भी लगाये गये. गांधी मैदान में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी आस्था को व्यक्त करते हुए हर नागरिक को लोकसभा एवं विधान सभा सहित सभी प्रकार के मतदान प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने लोगों से चुनाव के वक्त शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया. वही संत जॉन्स विद्यालय में के छात्रों ने भी जागरूकता रैली निकाल लोगों जागरूक किया.उसके बाद विद्यालय के समीप शपथ पत्र पढ़ा.
इस मौके पर एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी रमेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री मति गुलाब लकड़ा,जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह, एसडीओ अंजनी कुमार,जिले के सभी वरीय अधिकारी के अलावे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,डीपीओ नगेन्द्र कुमार, जिला लोक शिक्षा समिति सचिव सुरेश माधुर्य, केआरपी , सचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो, रंजू कुमारी, कंचन कुमारी, नंद कुमार महतो, नरेश कुमार, नीलम कुमारी, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, जहां आरा, रिजवान खातुन, शबनम प्रवीण, संचालक राजेश शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें