कोझिकोड : ब्राजील फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो आज बाल बाल बच गये क्योंकि वह जिस कार में सफर कर रहे थे उसके ठीक आगे ट्रैफिक सिग्नल का खंबा गिर गया था. रोनाल्डिन्हो सैत नागजी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हुए हैं. जब वह नडाक्कावु में एक कार्यक्रम से वापस […]
कोझिकोड : ब्राजील फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो आज बाल बाल बच गये क्योंकि वह जिस कार में सफर कर रहे थे उसके ठीक आगे ट्रैफिक सिग्नल का खंबा गिर गया था. रोनाल्डिन्हो सैत नागजी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हुए हैं. जब वह नडाक्कावु में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तब यह घटना घटी.
पुलिस के अनुसार ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा था और जब सड़क के किनारे खडे उत्साही प्रशंसक रोनाल्डिन्हो की झलक पाने के लिये उनकी तरफ बढ़े तो यह खंबा गिर गया. पुलिस अधिकारी ने कहा यह खंबा हालांकि कार के ठीक आगे गिरा और इस घटना में किसी को चोट नहीं आयी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की ढिलायी नहीं थी.
रोनाल्डिन्होंने उत्तर केरल जिले में सैत नागजी कप फुटबाल टूर्नामेंट के उदघाटन के लिये आये थे. वह नागजी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल क्लब टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके केरल पहुंचने के बाद से यहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है.