11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पीढ़ी को दिशा देगा ”अभिषेक संगीत पल्लव”

मुजफ्फरपुर: साहित्य व संगीत हमें पशुता से मुक्त रखता है़ संगीतज्ञ व लेखक डॉ अरविन्द कुमार ने ‘अभिषेक संगीत पल्लव’ की सर्जना कर संगीत के क्षेत्र में बड़ा योगदान किया है़. इनकी पुस्तकें विद्यार्थियों, संगीत शिक्षकों व संगीत प्रेमियों को नयी दृष्टि देगी़ उक्त बातें भाषाविद् डॉ अवधेश्वर अरुण ने कही़ वे रविवार को मगध […]

मुजफ्फरपुर: साहित्य व संगीत हमें पशुता से मुक्त रखता है़ संगीतज्ञ व लेखक डॉ अरविन्द कुमार ने ‘अभिषेक संगीत पल्लव’ की सर्जना कर संगीत के क्षेत्र में बड़ा योगदान किया है़. इनकी पुस्तकें विद्यार्थियों, संगीत शिक्षकों व संगीत प्रेमियों को नयी दृष्टि देगी़ उक्त बातें भाषाविद् डॉ अवधेश्वर अरुण ने कही़ वे रविवार को मगध महिला कॉलेज पटना के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार की पुस्तक अभिषेक संगीत पल्लव के लोकार्पण समारोह का उद्घाटन कर रहे थे़ शिक्षाविद् डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने अतिथियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया़ इमलीचट्टी स्थित एक रेस्टारेंट में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के साहित्यकार व संगीतज्ञ जुटे थे़.
डॉ त्रिपाठी ने कहा कि यह पुस्तक संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभायेगा़ डॉ रेवती रमण ने कहा कि पुस्तक लेखक का प्रतिरूप होती है़ यह पुस्तक संगीत साधना का प्रतीक है़ डॉ संजय पंकज ने कहा कि यह पुस्तक उनकी विश्वसनीयता का प्रतीक है़ शहर की संगीत परंपरा में उनका अमूल्य योगदान रहा है़ इनके निर्देशन में नयी पीढ़ियों ने संगीत का ज्ञान अर्जित किया है़ लेखक डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि संगीत जीवन है़ अध्यक्षता करते हुए डॉ डीपी राय ने कहा कि लेखक ने बाल्यवस्था से लेकर अब तक संगीत की साधना की है़.

संगीत की बारीकियों को उन्होंने आत्मसात किया है़ मौके पर डॉ जयकांत सिंह जय, डॉ तृप्ति सिंह सहित अनेक साहित्यकारों व संगीतज्ञों ने अपने विचार रखे़ समारोह में संगीतज्ञ परमानंद सिंह, सतीश महाराज, डॉ राकेश कुमार मिश्र, दिनेश मिश्रा, केनरा बैंक बीएम अमित विक्रम राणा, शिवा, दिलीप कुमार चौधरी, निशांत, मधु कुमारी, पल्लवी, डॉ पंकज कर्ण, श्यामल श्रीवास्तव सहित अनेक विद्वान मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लोक कला मंच के संस्थापक व लोक गायक प्रेम रंजन सिंह ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें