तिरुअनंतपुरम : केरल में हुए सोलर पैनल घोटाला केस मामले में आज मुख्यमंत्री ओमान चांडी जांच समिति के समक्ष पेश हुए जहां उनसे पूछताछ की गयी. आपको बता दें कि इस मामले के मुख्य आरोपी ने जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने राज्य के सीएम ओमान चांडी और उनकी कैबिनेट के दो मंत्रियों के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. आरोपी ने आयोग के सामने बताया कि चांडी ने सोलर बिजनेस में उनकी समकर्मी रहीं सरिता ए नायर का शारीरिक तौर पर इस्तेमाल किया.
Solar Scam: Kerala CM Oommen Chandy appears before probe panel pic.twitter.com/DguBqnN1LF
— ANI (@ANI) January 25, 2016
आरोपी ने यह भी कहा है कि उसने तीन किश्तों में चांडी को साढ़े पांच करोड़ रुपये घूस के रुप में दी थी जिसमें से पांच करोड़ दस लाख रुपये चांडी ने सीधे तौर पर लिये. हालांकि, चांडी इन आरोपों खारिज करते हुए कह चुके हैं कि वे विपक्ष की ब्लैकमेल पॉलिटिक्स के सामने हार नहीं मानेंगे.