13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलास्का में 7.1 तीव्रता का भूकंप, चार मकान तबाह

एंकोरेज (अमेरिका) : भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र अलास्का में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के कारण क्षेत्र के निवासियों में घबराहट फैल गई. भूकंप के झटकों से अलमारियों और दीवारों पर रखा सामान गिर गया लेकिन इन झटकों के कारण किसी के घायल होने की खबर नहीं है. केनाई में […]

एंकोरेज (अमेरिका) : भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र अलास्का में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के कारण क्षेत्र के निवासियों में घबराहट फैल गई. भूकंप के झटकों से अलमारियों और दीवारों पर रखा सामान गिर गया लेकिन इन झटकों के कारण किसी के घायल होने की खबर नहीं है. केनाई में चार मकान भूकंप के चलते लगी आग या विस्फोटों में तबाह हो गए लेकिन इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

अलास्का के भूकंपविद माइकल वेस्ट ने इसे राज्य के दक्षिण केंद्रीय क्षेत्र में दशकों में आया अब तक सबसे भीषण भूकंप करार दिया है. अलास्का में अक्सर लंबी अवधि तक के और इससे भी ज्यादा तीव्रता के भूकंप आते हैं. पिछले साल सुदूर अलेयूतियन द्वीपों पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था. वेस्ट ने कहा, ‘‘कल रात का भूकंप इस लिहाज से अहम है क्योंकि यह अलास्का के जनसंख्या केंद्रों के काफी करीब था.” उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद के झटके कई सप्ताह तक जारी रह सकते हैं.

एंकोरेज के निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए लेकिन एंकोरेज और वाल्देज पुलिस विभागों ने कहा कि उन्हें किसी के घायल होने या किसी बडे नुकसान की खबर नहीं मिली है. जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप अलास्का के समयानुसार रात डेढ बजे आया और इसका केंद्र केनाई प्रायद्वीप में एंकर प्वाइंट के 85 किलोमीटर पश्चिम में था। यह एंकरेज से 257 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें