मुंबई : पर्दे पर अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि असल जीवन में वह काफी शर्मीली हैं. सनी लियोनी जल्द ही आगामी वयस्क कॉमेडी फिल्म‘मस्तीजादे’ में दिखेंगी. उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास होंगे. फिल्म में सनी लियानी का डबल रोल में हैं.
सनी ने कहा, ‘जब मैं किसी आयोजन, कार्यक्रम या पुरस्कार समारोह में होती हूं तो उस समय मैं शर्मीली होती हूं. मैं जानती हूं कि लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना कठिन होगा कि असल जीवन में मैं शर्मीली हूं. सनी असल जीवन में हमेशा वैसी नहीं होती जैसा कि लोग उसे टेलीविजन पर देखते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हाय, हेलो कहने जैसी चीजों को मैं महसूस करती हूं, लेकिन मैं शर्मीली हो जाती हूं. लोग सोच सकते हैं कि मैं कपटी, दंभी हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं शर्मीली हूं और अपने जीवन में हमेशा ऐसी ही रही हूं.’ जब 34 वर्षीय अदाकारा हिन्दी फिल्म उद्योग के लिए नई थीं तब लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. अब कई हस्तियां सोशल मीडिया पर उनके संदेशों का जवाब दे रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि वे मेरे बारे में स्वीकार कर चुके हैं कि वह कहीं नहीं जा रही है. मैंने जो देखा है, वह यह है कि मैं ट्वीट करती हूं और कई हस्तियां जवाब देती हैं.’ सनी लियोनी ने कहा, ‘पिछले छह महीनों में जो हुआ है, वह यह है कि या तो लोगों ने सोशल नेटवर्किंग मंचों पर मुझे फॉलो किया है या मुझे जवाब दिया है. पहले ऐसा नहीं था.’ फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी.