9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 133 पीरपैंती से हंसडीहा के बीच बनेगा नेशनल हाइवे

भागलपुर : 27 जनवरी को सड़क परिवहन व जलमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी देेवघर के कॉलेज ग्राउंड में कई सड़क परियोजना का शिलान्यास और चार बड़ी सड़क परियोजना की घोषणा करेंगे. इसमें पीरपैंती से हंसडीहा तक 85 किलो मीटर टू लेन एनएच 133 परियोजना की घोषणा भी शामिल है. पीरपैंती से हंसडीहा सड़क परियोजना के […]

भागलपुर : 27 जनवरी को सड़क परिवहन व जलमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी देेवघर के कॉलेज ग्राउंड में कई सड़क परियोजना का शिलान्यास और चार बड़ी सड़क परियोजना की घोषणा करेंगे. इसमें पीरपैंती से हंसडीहा तक 85 किलो मीटर टू लेन एनएच 133 परियोजना की घोषणा भी शामिल है. पीरपैंती से हंसडीहा सड़क परियोजना के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे प्रयासरत थे. परियोजना के बारे में सांसद श्री दुबे नेे बताया कि एनएच 133 पीरपैंती से हंसडीहा तक 85 किलो मीटर टू लेन सड़क परियोजना होगी. यह नया नेशनल हाइवे कहलायेगा.

उन्होंने बताया कि देवघर, पीरपैंती से साहेबगंज तक विस्तारित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मार्ग के बनने पर बिहार और झारखंड तक जाने के लिए सड़क मार्ग से रास्ता सुगम हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पीरपैंती से नवगछिया तक रेल मार्ग एक बड़ी योजना के लिए एक सर्वे का काम हो गया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा चाहते है कि झारखंड और बिहार में कई योजना पर काम हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें